नई टिहरी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । चंबा से ऋषिकेश आते समय स्कूटी सवार लोगों पर बैमुंडा में जंगलात चौकी के पास लगभग 70 मीटर पहाड़ी से एक पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला घायल हुई है, जिसे फकोट अस्पताल में प्राथमिक उपथार के बाद एम्सऋषिकेश के लिए रैफर किया गया है।
नरेन्द्रनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने बताया कि आज दाेपहर काे ऋषिकेश से चंबा की ओर आ रही एक स्कूटी पर पहाड़ से पत्थर गिरगया। जिससे स्कूटी चालक अंकित जैन (25) पुत्र राजेश जैन निवासी 125 सदर बाजार घंटाघर फिरोजबाद उत्तरप्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में पीछे बैठी महिला घायल हो गई। जिसका इलाज फकोट अस्तपाल ले जाया गया। घायल महिला का नाम व पता ज्ञात नहीं हो पाया है। घायल महिला की गंभीर हालत देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रैफर कर दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
