
कानपुर, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित लैंडमार्क होटल में लगे फ्रीजर में करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने होटल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाते हुए होटल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया।
छावनी थाना क्षेत्र के गोलाघाट निवासी सुमित (21) लैंडमार्क होटल में कार्य करता था। परिवार में पिता विजय कुमार मां रानी देवी दो अन्य भाई आदित्य, अमित और बहन आराधना हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह होटल ड्यूटी करने गया था। इसी दौरान वहां पर लगे फ्रीजर में करंट उतरने से उसकी मौत हो गयी। आनन-फानन में होटल स्टाफ उसे उर्सला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेटे की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने होटल मैनेजमेंट के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को शांत करवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को समझाया गया है। पुलिस फोर्स तैनात है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
