Uttrakhand

चाबी को लेकर हुआ था जानलेवा हमला, फरार आरोपित आया पुलिस के शिकंजे में

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 20 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर में एक वर्ष पूर्व ट्यूबवेल की चाबी को लेकर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित फरमान पुत्र नूरहसन हमले के बाद से लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

क्या था मामला?

20 मई 2024 को सुल्तानपुर आदमपुर निवासी महबूब अली ने थाना लक्सर में शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्यूबवेल की चाबी मांगने पर उनके परिवार पर धारदार हथियारों से लैस होकर जान से मारने की नीयत से हमला किया गया। इस हमले में उनके परिजन सनव्वर, शाहनवाज और जुल्फुकार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपिताें के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

पहले हो चुकी हैं दो आरोपिताें की गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले में पहले ही दो आरोपिताें मासूम अली और उसका पुत्र शाहबाज उर्फ गाजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन मुख्य आरोपित फरमान घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

सुल्तानपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बीरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि फरमान की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। 19 जून को पुलिस को सूचना मिली कि फरमान लक्सर क्षेत्र में कहीं छिपा हुआ है। सूचना के आधार पर कांस्टेबल अनूप पोखरियाल और अरविंद चौहान की टीम ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top