HimachalPradesh

लापता व्यक्ति का मांझी खड्ड से शव बरामद, मानसिक रूप से था बीमार

धर्मशाला, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । धर्मशाला शहर के शीला चौक के निकट शनिवार को मांझी खडड में पुलिस ने एक शव बरामद किया है। मृतक की पहचान अनिल कुमार (48) पुत्र जैसी राम निवासी खनियारा के रूप में हुई है जो पिछले दो दिनों से लापता था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को खड्ड से बाहर निकाला। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी कलमबद्ध किए।

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शीला चौक के समीप मांझी खडड में एक शव पड़ा है, जिस पर पुलिस टीम तुंरत मौके पर पहुंची और शव को खडड से बाहर निकाला। मांझी खडड में शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, जिन्होंने शव की शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि मृतक अनिल कुमार चार सितंबर से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट धर्मशाला थाने में उनके भाई सुनील कुमार की ओर से दर्ज करवाई गई थी। परिवार सदस्यों के अनुसार अनिल कुमार मानसिक बीमारी से पीडि़त था और आस-पास के इलाकों में घूमता रहता था।

उधर, एएसपी जिला कांगड़ा हितेष लखनपाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मृतक के परिजनों व मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top