Madhya Pradesh

उमरिया: नदी में बहे युवक का दूसरे दिन मिला शव, अस्थाई रपटे से डूबा था युवक

नदी में बहे युवक का दूसरे दिन मिला शव अस्थाई रपटा बहने से नदी मे बहा था युवक

उमरिया, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सिविल लाइन चौकी क्षेत्र में गुरुवार को 55 वर्षीय व्यक्ति नदी पार करने के दौरान बह गया था। जिसका शुक्रवार को शव मिल गया है।

जानकारी के बाद से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई थी।

शुक्रवार को लगभग 12 बजे व्यक्ति को गहरे पानी से निकाल लिया गया है। गुरुवार को दोपहर लगभग एक बजे राम जी पांडेय पुत्र जानकी प्रसाद पाण्डेय (45) निवासी अचला अपने गांव से कछरवार गांव गये हुए थे। वापस गांव लौटने के दौरान उमरार नदी में पर बनवाये गये वैकल्पिक पुलिया पार कर रहे थे इसी दौरान युवक भी बह गया ।

शुक्रवार से एसडीईआरएफ की सात सदस्यीय टीम और पुलिस की टीम ने शव को खोजने के बाद पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग ने बताया कि शव गहरे पानी फंसा हुआ था। आज शव मिल गया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top