CRIME

कई दिनों से भटक रहे अधेड़ का सड़क किनारे मिला शव, पुलिस पहचान में जुटी

गंगापुर चौराहे के पास सड़क किनारे पड़ा मिला अधेड़ व्यक्ति का शव

बरेली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर चौराहे के पास शनिवार सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। राहगीरों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक कई दिनों से उसी इलाके में नशे की हालत में इधर-उधर भटकता नजर आता था। कई बार उसे राहगीरों ने सड़क किनारे बैठा भी देखा, लेकिन किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया।

पुलिस के अनुसार, शव पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम ने शव की गहन जांच की और आसपास से साक्ष्य जुटाए हैं।

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के थानों में शव की तस्वीरें भेज दी गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

इलाके में अचानक अधेड़ का शव मिलने से दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top