West Bengal

फिर मंडरा रहा बारिश का खतरा, बंगाल के आठ जिलों में अलर्ट

आंध्र प्रदेश भारी बारिश की चेतावनी

कोलकाता, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दुर्गा पूजा के बीच महाअष्टमी के दिन जहां सुबह से झकझकाती धूप और साफ आसमान ने लोगों को राहत दी, वहीं मौसम विभाग ने दोबारा बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आठ जिलों — पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और हुगली में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 30 सितंबर को उत्तर अंडमान सागर में एक ऊपरी वायु चक्रवात बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से एक अक्टूबर, महानवमी के दिन उत्तर और उससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो सकता है। इसके कारण महानवमी पर दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है।

दक्षिण बंगाल के अधिकांश इलाकों में दशमी के दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना और हुगली जिलों में भारी से अति भारी वर्षा (7-20 सेमी तक) की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, पूर्व बर्दवान, कोलकाता, हावड़ा, नदिया, मुर्शिदाबाद और बीरभूम जिलों में भी 7-11 सेमी तक बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना जिलों के कुछ हिस्सों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं और गरज-चमक हो सकती हैं।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top