HimachalPradesh

सिरमौर में एनएच-707 पर खतरा बरकरार, सेब सीजन में बागवानों की मुश्किलें बढ़ीं

नाहन, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में पांवटा–शिलाई–शिमला को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-707 पहले से ही खतरनाक था, मगर अब हालात और भी बदतर हो गए हैं। कच्ची ढांग के पास बीते दिनों 30 मीटर हिस्सा धंस जाने से सड़क पर सफर मौत को दावत देने जैसा हो गया है।

छोटे वाहनों के चेंबर गड्ढों में अटक रहे हैं, भारी वाहनों का एक टायर सड़क से बाहर लटक रहा है, संकीर्ण सड़क पर हादसे का खतरा हर पल मंडरा रहा है।

इस हादसे ने 100 गांवों का संपर्क तोड़ दिया था। भले ही प्रशासन ने 8–9 घंटे बाद आवाजाही बहाल कर दी हो, मगर सड़क पर सफर करना अब भी सुरक्षित नहीं है।

इन दिनों सेब और टमाटर का सीजन है, ऐसे में बागवान अपनी मेहनत की फसल दिल्ली ले जाने में भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। चालक मजबूरी में अपनी जान दांव पर लगाकर वाहनों को इस दासी और टूटी सड़क से निकाल रहे हैं।

गौरतलब है कि सिरमौर आपदा के समय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने यहां 350 करोड़ की लागत से पुल बनाने का वादा किया था, मगर अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। विधायक सुखराम चौधरी का कहना है कि नई डीपीआर तैयार हो रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top