Bihar

राजग कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भीड़, गूंजा नारा — “नेता नहीं, बगहा का बेटा चाहिए

Sammlon1
Sammlon

…… सम्मेलन के दौरान महिलाओं की अहम भागीदारी रही।

पश्चिमचम्पारण(बगहा),20सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में प.चंपारण जिले के बगहा विधान सभा क्षेत्र के चौतरवा कॉमन प्लांट परिसर में शनिवार को राजग गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बिहार सरकर के मंत्री हरि साहनी उपस्थित रहें। जहां हज़ारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह और जोश के साथ माहौल को चुनावी रंग दे दिया।

मंच से लेकर पंडाल तक एनडीए कार्यकर्ताओं की खचाखच भरी भीड़ ने यह साफ़ संकेत दे दिया कि आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए कार्यकर्ता पूरी मजबूती से मैदान में उतरने को लेकर तैयार हैं।सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बोला कि संसद के प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में लोगों को गुमराह करने की साजिश पर कार्य कर रहें हैं। बिहार के लोग स्वाभिमानी होते हैं,सभी लोग महागठबंधन के पार्टियों के क्रिया कलाप देख चुके हैं। 90 के दशक को कौन भुला सकता है।

बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी बोले.. 2025 के बिहार विधासभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को 225 सीट जीत कर बिहार में फिर से नीतीश कुमार की नेतृत्व में सरकार बनानी है। सम्मेलन दौरान कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारे लगाये कि “नेता नहीं, बगहा का बेटा चाहिए” जैसे नारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। एनडीए नेताओं ने इस जोश का स्वागत करते हुए कहा कि यह जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है।

नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव और गली-गली जाकर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाएँ। वक्ताओं ने एकजुट होकर संकल्प दोहराया कि 2025 में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में पुनः चुनकर राज्य की बागडोर सौंपी जाएगी।सम्मेलन स्थल पर पूरे दिन गहमागहमी बनी रही। विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ और उनका उत्साह इस बात का संकेत था कि आने वाले चुनाव में एनडीए को मजबूत जनसमर्थन मिलने की पूरी संभावना है।

इस दौरान बगहा विधायक राम सिंह, एमएलसी भीष्म सहनी, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष इंजीनियर परितोष राय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष अचिंत्य लला, मनोज सिंह, हृदय नंद दुबे, शिपू चौबे, विजय पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष गुलजार पासवान (लोजपा), जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष जीतन जयसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऋतु जयसवाल, तथा तुषार सिंह, राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, मधुकर राय, अजया राय शर्मा, प्रमोद काजू, नंदकिशोर राम, जुगनू आलम, विमलेंदु उर्फ़ मुन्ना सिंह, राजेश बैठा, भूपनरायण यादव, रबिंद्र श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता व पदाधिकारी मंच पर उपस्थित रहें ।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top