CRIME

प्रयागराज:मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, लूट के जेवरात बरामद

प्रयागराज में हुई मुठभेड़ से संबंधित छाया चित्र
प्रयागराज में हुई मुठभेड़ से संबंधित छाया चित्र
प्रयागराज में हुई मुठभेड़ से संबंधित छाया चित्र

प्रयागराज, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र के सरफानपुर गांव के पास बुधवार की भोर में हुई मुठभेड़ के दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब हो गया। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। घायल बदमाश के कब्जे से लूट के लगभग एक किग्रा सफेद धातु के जेवरात बरामद हुए है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।

उन्होंने बताया कि गोली से घायल बदमाश प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र में स्थित सरायलहर गांव निवासी रमेश रूप है। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और दो खोखा एवं एक कारतूस तथा एक बैग बरामद हुआ है। जिसमें सफेद धातु के लगभग एक किग्रा चांदी के जेवरात बरामद हुए है।

पूछताछ के दौरान गोली से घायल बदमाश ने बताया​ कि 24 अगस्त को फूलपुर थाना क्षेत्र में शिव शंकर सोनी से अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बरामद किए जेवरात शिवशंकर सोनी से लूटे गए है। इस संबंध में फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top