
इटावा, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में बीते छह अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीबाग में युवक को गोली मारकर घायल करने के मामले में वांछित चल रहे बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हुआ है। उसके पास से एक तमंचा दो जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया बीते छह अक्टूबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीबाग में एक युवक को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल कर दिया गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी और मामले में वांछित आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। इसी क्रम में बीती रात पुलिस बदमाशों की तलाश में टिक्सी मंदिर तिराहा पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि उक्त मामले में वांछित चल रहे राजन उर्फ गुड्डन उर्फ माया बाइस ख्वाजा तिराहा पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया पुलिस को देखकर बदमाश राजन उर्फ गुड्डन भागने लगा पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा किया पुलिस को अपने पीछे आता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश राजन उर्फ गुड्डन के पैर में लगी और वह घायल हो गया पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा दो जिंदा दो खोखा कारतूस बरामद किए है। पुलिस कानूनी कार्यवाही कर रही है।
(Udaipur Kiran) / रोहित सिंह
