
फतेहपुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार को घर में घुसी गाय को काट डाला। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गोवंश की हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर एसडीएम और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत कराते हुए आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
राधानगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर मुहल्ला निवासी मोहन निषाद रिटायर्ड फौजी है। उनका बेटा रोहन निषाद मद्रास से आईआईटी किया। इसके बाद विदेश में 18 लाख के पैकेज में नौकरी के लिए गया था। रोहन की मानसिक स्थिति ठीक न होने के चलते वह वापस लौट आया। उसका इलाज भी चल रहा है। आज रोहन के घर का गेट खुला था। तभी एक गाय अंदर घुस गई। नाराज रोहन घर के अंदर से बांका लेकर आया और गाय पर कई बार हमला किया। जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। आस पड़ोस के लोगो की नजर पड़ी तो मौके पर दौड़कर पहुंचे। यह देख हाथ मे खून से सना बांका लिए रोहन ने धमकाते हुए बोला अगर कोई पास आया तो उसे भी काट डालूंगा।
दहशतज़दा ग्रामीणों की सूचना पर हिंदू संगठनों के आक्रोशित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर व सीओ सिटी के साथ स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच कर लोगों को किसी तरह समझा कर शांत कराया और इसके बाद आरोपित को हिरासत में ले लिया।
एसडीएम सदर अर्चना अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इलाके में शांति व्यवस्था कायम है। मामले में जांच कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
