Uttar Pradesh

विषधर के काटने से दंपती की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

जौनपुर ,22 जून (Udaipur Kiran) । सरपतहां थाना क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर गांव में रविवार एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब विषधर के काटने से एक दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान दिनेश (50) और उनकी पत्नी सोना (47) के रूप में हुई है।

शनिवार दोनों रात में अपने घर में सो रहे थे, तभी किसी विषैले जीव संभावित रूप से सांप ने उन्हें काट लिया। रविवार भोर में ही सोना की हालत बिगड़ गई और इलाज से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। दिनेश को परिजन तत्काल इलाज के लिए पटैला ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर उन्हें बदलापुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही दिनेश की मौत हो गई।दिनेश मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करता था। मृतक दंपती के पीछे तीन संताने हैं, बड़ी बेटी प्रीती की शादी हो चुकी है, जबकि बेटी गुड़िया और बेटा प्रियांशु अभी अविवाहित हैं। अब बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठ जाने से परिवार गहरे संकट में है। खासकर, प्रियांशु की बीमारी का इलाज और गुड़िया की शादी अब बड़ी चिंता बन गई है।परिवार पहले से ही दुखों के दौर से गुजर रहा है। बीते एक साल में ही चार लोगों की मौत हो चुकी है। दिनेश के भाई महेंद्र और दूसरे भाई की पत्नी की मौत पहले हो चुकी है, जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से टूट चुका है। रविवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top