
भोपाल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में साेमवार दाेपहर काे गुना जिले से आए दंपति ने मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की। दंपति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उन्हें हिरासत में ले लिया और हादसा टल गया। श्यामला हिल्स थाना पुलिस दंपति को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है।
दरअसल पीड़ित दंपति देवकीनंद सोनी और उनकी पत्नी साेमवार काे गुना से भाेपाल मुख्यमंत्री से मिलने आए थे। इसी दौरान मुख्यमंत्री निवास के सामने अचानक पति-पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उडे़लकर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आग लगाने से पहले दंपति को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि दुकान विवाद को लेकर गुना पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। उनकी शिकायत आवेदन पर गुना कोतवाली टीआई ने कोई कार्रवाई नहीं की। उलटे फर्जी मामले में फंसाने का आरोप लगाया है।
दंपति का आरोप है कि दुकान विवाद में गुना पुलिस और प्रशासन ने उनके साथ गुंडागर्दी की है, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। देवकीनंद सोनी का आरोप है कि उन्होंने गुना टीआई और पुलिस प्रशासन के खिलाफ एसपी से लेकर डीजीपी तक शिकायती आवेदन दिए, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने सोमवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास के सामने परिवार संग आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी, क्योंकि बार-बार आवेदन देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। फिलहाल पुलिस ने दंपति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
————-
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
