CRIME

दंपति से 5 लाख रुपये उगाहने के लिए खुद के अपहरण का रचा स्वांग, गिरफ्तार

दंपति से 5 लाख रुपए उगाहने के लिए खुद के अपहरण का रचा स्वांग, गिरफ्तार

गौतम बुद्ध नगर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना फेस-3 पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने खुद के अपहरण का स्वांग रचा तथा एक महिला और उसके पति को अपहरण के मामले में फंसाने की कोशिश की।

थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि आज एक शिकायत के आधार पर दशरथ साहू नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति ने एक महिला कुसुम और उसके पति काशी रैकवार के साथ 24 सितंबर को अजनारा सोसाइटी के पास मारपीट की थी तथा 5 लाख रूपये की मांग की थी। पैसे नहीं देने पर इसने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने इस मामले में 5 अक्टूबर को थाना फेस-3 में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

थाना प्रभारी ने बताया कि जब महिला ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपित स्वयं घर से गायब हो गया। उसने अपहरण का झूठा ड्रामा रचकर महिला और उसके पति को डरा-धमकाकर 5 लाख रुपये की मांग की। आरोपित ने अपनी पत्नी को यह कहकर भ्रमित किया कि उसका कुसुम और उसके पति द्वारा अपहरण किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज दशरथ साहू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह महिला और उसके पति को फंसाने के लिए अपहरण का झूठा नाटक कर रहा था। वह उनसे 5 लाख रुपये ऐंठना चाह रहा था। आरोपित की उम्र 34 वर्ष है। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top