
जोधपुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । माली संस्थान जोधपुर द्वारा शुक्रवार को सोनी देवीलाल गहलोत पवेलियन रामबाग परिसर महामंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी थे और अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कक्षा दसवीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि में सफलता प्राप्त प्रतिभावान छात्रों का सम्मान किया। साथ ही योग्य प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। वहीं शेष छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
माली संस्थान के मंत्री नरेंद्रसिंह परिहार ने बताया कि इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सुनील परिहार, राज्य मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती परिहार, विधायक शोभा रानी कुशवाहा, भगवानराम सैनी आदि मौजूद रहे।
इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रामबाग पहुंचने पर राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। उन्हें साफा पहनाया गया और फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया। उन्होंने पवेलियन ग्राउंड का नामकरण भामाशाह सोनीदेवी देवीलाल गहलोत के नाम पर होने को एक प्रेरणास्पद कदम बताया और सुमेर शिक्षण संस्थान के 128वें स्थापना दिवस की बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने समाजसेवी सोनादेवी देवीलाल गहलोत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सेवा भावना को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने बताया कि उनके जीवन में समाज के आशीर्वाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने भारत सरकार के 2047 विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य सबका साथ, सबका विकास की भावना से तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
सडक़, रेल, रक्षा, महिला सशक्तिकरण और युवा रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे हैं। इस अवसर पर माली समाज के 800 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जो समाज में शिक्षा की अहमियत और उसके प्रचार-प्रसार का उदाहरण है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
