

जयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । सफाई कर्मचारी संयुक्त वाल्मीकि श्रमिक संघ के बैनर तले 11 सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहे अनशन के बाद निगम प्रशासन हरकत में आया। निगम प्रशासन ने सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। इसमें चार अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस मामले को लेकर गुरुवार को कमेटी की बैठक बुलाई गई है।
गौरतलब है कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संयुक्त वाल्मीकि श्रमिक संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को निगम मुख्यालय पर क्रमिक अनशन शुरू किया था और मांगे नहीं माने जाने की स्थिति में 21 नवम्बर को प्रदेश में हड़ताल की चेतावनी दी थी। संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ की मांगों को लेकर नगर निगम पार्ट 2 के अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। गठित कमेटी की बैठक गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय के मिटिंग हॉल में आयोजित की जाएगी। कमेटी में उपायुक्त ओमप्रकाश थानवी, उपायुक्त अर्पणा शर्मा , उपायुक्त रेखा मीणा और उपायुक्त कविता चौधरी शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश