
भोपाल, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नगर निगम भोपाल के अमले ने शहर में आयोजित होने वाले बड़े धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के तत्काल बाद स्थलों की त्वरित गति से रिकार्ड समय में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के क्रम को जारी रखते हुए पुनः कर्तव्य परायणता एवं तत्परता का परिचय दिया और शहर में निगम द्वारा बनाये गये 8 स्थाई एवं 33 अस्थाई विजर्सन, कुण्डों एवं घाटों पर लगभग 80 हजार से अधिक भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन के तत्काल बाद जलाशयों, कुण्डों की तत्परतापूर्वक कार्य करते हुए मात्र 12 घंटे के अंदर सभी स्थलों की बेहतर साफ-सफाई की और प्रतिमाओं के अवशेष व अन्य प्रकार के अपशिष्ट को निकाला साथ ही विसर्जन स्थलों पर पृथक-पृथक एकत्र किये गये लगभग 30 टन फूल, 10 टन नारियल, 02 टन कपड़ा-वस्त्र आदि, 08 क्विंटल सिंगार सामग्री, 01 क्विंटल कांच, फोटो फ्रेम आदि तथा लगभग 05 क्विंटल फल, पूड़ी आदि भोज्य सामग्री को निष्पादन स्थल पर पहुंचाया।
भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के ससम्मान एवं सुगमतापूर्ण विसर्जन सुनिश्चित कराने हेतु महापौर मालती राय व निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देशों पर निगम अमले ने 08 स्थाई एवं 33 अस्थाई विजर्सन कुण्डों-घाटों पर समस्त व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराते हुए लगभग 80 हजार से अधिक भगवान श्री गणेश की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं को सुगमतापूर्वक ससम्मान विसर्जित कराया और विसर्जन के उपरांत एक बार फिर कर्तव्यपरायणता एवं तत्परता का परिचय देते हुए 80 हजार से अधिक प्रतिमाओं के अवशेष व अन्य अपशिष्टों को जलाशयों से निकाला और सभी कुण्डों-घाटों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की।
निगम अमले द्वारा की गई साफ-सफाई से विसर्जन कुण्डों-घाटों पर सभी जलाशय साफ-सुथरे नजर आ रहे हैं। निगम द्वारा विसर्जन स्थलों पर पूजन व अन्य प्रकार की सामग्री को पृथक-पृथक एकत्र कर निष्पादन स्थल पर पहुंचाने की भी व्यापक व्यवस्थाएं की गई थीं।
इन व्यवस्थाओं के तहत भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के साथ लाये गये लगभग 30 टन फूल, 10 टन नारियल, 02 टन कपड़ा-वस्त्र आदि, 08 क्विंटल सिंगार सामग्री, 01 क्विंटल कांच, फोटो फ्रेम आदि तथा लगभग 05 क्विंटल फल, पूड़ी आदि भोज्य सामग्री को निष्पादन स्थल पर पहुंचाया।
निगम ने शहर के 08 स्थाई विसर्जन घाटों एवं जोनस्तर पर 33 अस्थाई विसर्जन कुण्ड बनाए और विसर्जन कुण्डों पर सुविधा एवं सुरक्षा के दृष्टिगत क्रेन, बोट्स, सभी आवश्यक संसाधनों से लैस गोताखोर व फाॅयर ब्रिगेड का अमला तैनात किया साथ ही विसर्जन घाटों एवं उनके पहुंच मार्गों पर बेहतर साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था के साथ ही स्थाई विसर्जन कुण्डों, घाटों पर कंट्रोल रूम स्थापित किये गये और जोन स्तर पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के एकत्रीकरण एवं विसर्जन के लिाए टेंट, टेबिल, कुर्सी, विसर्जन पात्र तथा पूजन सामग्री व अन्य प्रकार के अपशिष्टों को रखने हेतु पृथक-पृथक पात्र एवं 25 विशेष विसर्जन वाहन तथा जोन स्तर पर जोन में संलग्न 21 वाहनों को विसर्जन वाहन के रूप में उपयोग किया गया।
निगम द्वारा विसर्जन घाटों पर की गई व्यवस्थाओं को निरंतरता के साथ सुचारू रूप से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत महापौर मालती राय एवं निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने सतत रूप से विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर विसर्जन कार्य की मानीटरिंग करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे।
महापौर मालती राय व निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में शहर के स्थाई एवं अस्थाई विसर्जन घाटों पर भगवान श्री गणेश की छोटी-बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन पूर्ण विधि विधान, ससम्मान एवं सुरक्षित ढंग से कराया गया और स्थाई विसर्जन घाटों पर 65 हजार से अधिक छोटी तथा 3 हजार 500 बड़ी प्रतिमाएं विसर्जित कराई गई तथा जोन स्तर पर बनाये गये अस्थाई विसर्जन कुण्डों में लगभग 11 हजार 500 छोटी प्रतिमाएं विसर्जित की गई।
————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
