Uttar Pradesh

धर्मांतरण मामला: छांगुर बाबा काेठी में रखता था अरबी घोड़ा और विदेशी डाॅग

झांगुर बाबा

बलरामपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी छांगुर अपनी काेठी पर अरबी घोड़ा और विदेशी नस्ल के डाॅग रखता था। उसने कुछ देशी गाय भी पाल रखी थी। अब प्रशासन ने इन जानवरों को ग्रामीणों को सौंप दिया है।

क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि अरबी घोड़े की अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है। इसके अलावा कई विदेशी नस्ल के डाॅग, गाय, बकरी और अन्य जानवर बरामद हुए हैं, जिनकी कुल कीमत लाखों रुपये रही है। प्रशासन ने महंगे और संवेदनशील जानवरों को देखभाल के उद्देश्य से स्थानीय जिम्मेदार नागरिकों को सौंप दिया है। सीओ का कहना है कि जानवरों की देखभाल, भोजन और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी और आगे की कानूनी कार्रवाई के बाद आवश्यक निर्देशों के अनुसार निर्णय लिया जाएगा। वहीं गायों को गौशाला भेज दिया गया है।————-

(Udaipur Kiran) / प्रभाकर कसौधन

Most Popular

To Top