RAJASTHAN

शट डाउन लिए बिना लाइन सुधारने भेजा था ठेकाकर्मी को, करंट लगने मौत

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके में करंट से युवक की मौत के मामले में जिला चिकित्सालय में समझाईश करते पुलिस व प्रशासन के अधिकारी।

चित्तौड़गढ़, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में रविवार रात को करंट लगने से विद्युत निगम के ठेकाकर्मी को मौत हो गई। परिजनों का आरोप था कि शट डाउन लिए बिना ठेकाकर्मी से लाइन सुधार करवाई जा रही थी। यहां मीटर में करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों और समाज के लोगों ने दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। गंगरार पुलिस की समझाईश के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुवे। करीब साढ़े बारह लाख की आर्थिक सहायता के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया।

जानकारी में सामने आया कि गंगरार उपखंड मुख्यालय पर स्टेशन बस्ती स्थित एक मकान में विद्युत आपूर्ति ठप्प होने की शिकायत विभाग को मिली। इस पर लाइनमैन राजेश कुमार ने तत्काल ठेकाकर्मी को मोबाइल पर सूचना दे मौके पर लाइन सुधारने को कहा। इस पर ठेकाकर्मी गंगरार निवासी

हेमराज (23) पुत्र रामचंद्र सालवी मौके पर पहुंचा एवं मीटर से लाइन सुधारने लगा। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर उपस्थित ठेकाकर्मी भंवरलाल ने इसे बचाने का प्रयास किया तो उसे भी करंट के झटके लगे। अचानक हुई घटना से झुलसे हेमराज सालवी को तत्काल गंगरार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह बड़ी संख्या में सालवी समाज के लोग एवं ग्रामीण जिला मुख्यालय पर स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचे। यहां मुर्दा घर के बाहर धीरे-धीरे लोगों की तादाद बढ़ने लगी। युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।बाद में ठेका कंपनी से 12 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पर सहमति बनी। इधर, मौके पर मौजूद संविदा कर्मियों ने बताया कि ठेका कंपनी की और से उन्हें समय पर बिजली सुधारने के लिए उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं। इससे आए दिन जान का खतरा बना रहता है। प्रदर्शन के दौरान मौके पर उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार, तहसीलदार पुष्पेंद्रसिंह राजावत, गंगरार थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच, एवीएनएल से सहायक अभियंता किशन अमेरिया, कनिष्ठ सहायक अभियंता राजेश चावला के अलावा बड़ी संख्या में सालवी समाज के लोगों उपस्थित थे।

डेढ़ वर्ष पूर्व ही हुआ था विवाह

इधर, जानकारी में सामने आया कि हेमराज का करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। वहीं इसके छह माह की पुत्री भी है। आर्थिक सहायता के साथ ही ठेका कंपनी ने मृतक की पत्नी को आर्थिक सहायता देने पर भी सहमति बनी।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top