West Bengal

तकनीक और परंपरा का संगम, सुखोई के पहियों पर चलेगा भगवान जगन्नाथ का रथ

क्यूआर कोड से भक्तों को होगी जगन्नाथ का दर्शन

कोलकाता, 27 जून (Udaipur Kiran) । इस साल कोलकाता में इस्कॉन की रथयात्रा एक भव्य, अनोखे और आधुनिक रूप में मनाई जा रही है। शुक्रवार को रथयात्रा के दिन भगवान जगन्नाथ दोपहर 12 बजे से ही रथ में विराजमान रहेंगे और भक्त वहीं से उनके दर्शन कर सकेंगे। इस बार भक्तों की सहूलियत के लिए रथ में एक विशेष क्यूआर कोड लगाया गया है, जिसे स्कैन करते ही रथ की वर्तमान लोकेशन मोबाइल पर मिल जाएगी। यह सुविधा इस्कॉन की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

रथ यात्रा का शुभारंभ दोपहर एक बजे अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर से होगा। रथ हंगरफोर्ड स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड, शरत बोस रोड, हाजरा रोड, एसपीएम रोड, एटीएम रोड, चौरंगी रोड, एक्साइड क्रॉसिंग, जेएल नेहरू रोड और आउटराम रोड होते हुए ब्रिगेड परेड ग्राउंड तक पहुंचेगा।

इस बार रथ को विशेष बनाने के लिए उसमें भारत के शक्तिशाली युद्धक विमान सुखोई-30 के पहिए लगाए गए हैं। इससे पहले 1977 से अब तक रथ में बोइंग 747 विमान के पहिए इस्तेमाल किए जाते थे। अब यह बदलाव श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस रथयात्रा में बड़ी संख्या में विदेशी भक्त भी हिस्सा ले रहे हैं, जिससे उत्सव का माहौल और भी भव्य हो गया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार दीघा में रथयात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के कारण कोलकाता की इस्कॉन यात्रा में शामिल नहीं हो सकेंगी, लेकिन तीन जुलाई को उल्टा रथ के अवसर पर वे इस्कॉन मंदिर में उपस्थित रहेंगी।

रथ मेला 27 जून से चार जुलाई तक कोलकाता मैदान में चलेगा। इस दौरान धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। भक्तों के लिए यह पूरा सप्ताह श्रद्धा और भक्ति में डूबने का एक विशेष अवसर होगा।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top