
-देशभक्ति, आध्यात्मिकता और सांस्कृतिक रंगों से सजा समारोह
झज्जर, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । बहादुरगढ़ में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्य सेवा केंद्र सहित सभी सेवा केंद्रों में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के पावन पर्व बड़े हर्षोल्लास व आध्यात्मिक उल्लास के साथ मनाए गए। इस अवसर पर सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी विनीता ने सच्ची स्वतंत्रता का आध्यात्मिक अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि व्यर्थ विचारों, विकारों और पुराने नकारात्मक स्वभाव–संस्कारों से मुक्ति ही वास्तविक स्वतंत्रता है। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के तीन रंगों का आध्यात्मिक अर्थ भी विस्तार से बताया, जिससे सभी उपस्थित जन प्रेरित हुए।
कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग भाजपा नेता दिनेश कौशिक, दूरदर्शन के सेवामुक्त निदेशक देवेंद्र कुमार सैनी, मशहूर व्यवसायी जय भगवान ने मुख्य रूप से शिरकत की। तीनों ने ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने विचार और शुभकामनाएं साझा की।
सभा में उपस्थित सभी भाई–बहन तिरंगे के तीन रंगों का परिधान धारण किए हुए थे, जिससे वातावरण में देशभक्ति का अनुपम रंग छा गया। अवसर को और भी खास बनाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बीके भारत, सुनंदा, नवीन, रूबी व बीके अंजू ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों से सभी को भावविभोर कर दिया।
स्कली बच्चों ने मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया। कुमारी स्मृति, कुमारी विदेही और कुमारी गीत ने अपनी सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया।
विशेष आकर्षण के रूप में बीके लक्ष्मी ने कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में ज्ञानयुक्त प्रश्नावली आयोजित की, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न हुआ। सभी ने देश प्रेम की प्रतिज्ञा दोहराई और नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया।
कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में दीप प्रज्ज्वलन करके और केक काट कर इस संयुक्त पर्व का समापन किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति, आध्यात्मिकता और भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला। शहर के सभी ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों पर 15 अगस्त का यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। अग्रवाल कॉलोनी, सेक्टर 13, नई बस्ती, सेक्टर 9, ओमेक्स सेंटर आदि सभी जगह देश भक्ति से भरपूर स्वतंत्रता पर्व मनाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
