Jharkhand

सम्मेलन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग

गुरुजी शिबू सोरेन की फाइल फोटो

रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री गुरुजी शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग की है। इस संबंध में सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल और महामंत्री विनोद जैन ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है।

पत्र में कहा गया है कि शिबू सोरेन का जीवन आदिवासी अस्मिता की रक्षा और लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के लिए निरंतर संघर्ष से भरा रहा। वे न केवल आदिवासी समाज, बल्कि वंचित और श्रमिक वर्ग के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे।

झारखंड राज्य के निर्माण में शिबू सोरेन की ऐतिहासिक भूमिका सर्वविदित है। उन्होंने सामाजिक न्याय, पर्यावरण संरक्षण, जनजातीय संस्कृति और ग्रामीण जीवन के उत्थान में अमूल्य योगदान दिया। इसलिए गुरुजी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि यदि भारत सरकार शिबू सोरेन को भारत रत्न से अलंकृत करती है तो न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश के आदिवासी समाज और लोकतंत्र के पक्षधर लोगों को गर्व और सम्मान की अनुभूति होगी। ऐसे में गुरुजी को भारत रत्न का सम्मान मिलना झारखंड के लिए सौभाग्य की बात होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top