RAJASTHAN

सांगानेर विधानसभा इलाके में सड़काें का हाल-बेहाल, आक्राेश, जनता उतरी सड़काें पर

निगम

जयपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । सांगानेर में देव नगर मंगलम आनंदा रोड पर बारिश से बने गहरे गड्ढों से स्थानीय जनता परेशान है। बच्चे कीचड़ और पानी में होकर स्कूल जाने को मजबूर है। स्थानीय लोगोंं ने मुख्यमंत्री कार्यालय, जेडीए, नगर निगम व जनप्रतिनिधियों को कई बार समस्या से अवगत कराया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। बिगड़ते हालातों के चलते जनता में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने रविवार को जेडीए और निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम मुर्दाबाद, जेडीए मुर्दाबाद व सरकार होश मे आओ के नारे लगाए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पूर्व पार्षद एवं निगम चेयरमैन कमल वाल्मिकि मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से गहरे गड्ढों में मलबा डालकर उन्हें भरा ताकि आमजन तो थोडी राहत मिल सके।

सांगानेर मे पिछले 20-25 वर्षों से भाजपा के विधायक रहे है, लगातार नगर निगम बोर्ड भी भाजपा का रहा है और इस बार तो मुख्यमंत्री भी सांगानेर से है लेकिन जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसलिए जनता के साथ मिलकर सरकारी सिस्टम लापरवाही से बने गड्ढे अपने स्तर पर भर रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top