Jharkhand

ब्रह्मकुमारीज संस्‍थान में जन्माष्टमी महोत्सव का समापन

ब्रह्मकुमारीज संस्थान जन्‍माष्‍टमी कार्यक्रम का समापन

रांची, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रह्मकुमारीज संस्थान, कांके में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का समापन सोमवार को धूम-धाम से किया गया।

इस अवसर पर संस्था कि संचालिका बीके राजमती ने भारतीय परंपरा के अनुसार आए अतिथियों को चंदन का तिलक लगाकर, स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर राजयोगिनी बीके राजमती ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को आध्यात्मिक रूप से मनाने और भगवान श्री कृष्ण के गुणों को अपने जीवन में धारण करने का संदेश दिया। इस दौरान ब्रह्मकुमारी आश्रम पिठौरिया में जन्माष्टमी त्योहार उत्सव के रूप में मनाया गया। इसमें भगवान कृष्ण के जीवन और शिक्षाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। वहीं नन्हे-मुन्ने बाल कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित भक्ति गीतों की धुनों पर नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी मोरे बंशी बजैया नंदलाल कन्हैया पर प्रस्तुती दी।

इस अवसर पर उर्मिला देवी, कविता सेन, लीला देवी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top