CRIME

शिकायतकर्ता के बेटे की गोली मार कर हत्या

मृतक

बस्ती, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । दुबौलिया थाना क्षेत्र में विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत करना एक पिता को भारी पड़ गया और उसके इकलौते बेटे की गोली मारी कर हत्या कर दी गयी। बुधवार सुबह हत्या की सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरु कर दी है।

दुबौलिया ब्लाॅक क्षेत्र के पेठिया लश्करी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान एवं सचिव की मिली भगत से लाखों रुपये गबन की शिकायत लोकायुक्त एवं जिलाधिकारी से दुबौलिया थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव निवासी संताेष यादव ने की थी। शिकायतकर्ता काे इस पर जान से मारने के लिए प्रधान के परिजन घेराबंदी करने लगे थे। पिछले जून माह में हर्रैया तहसील परिसर में शिकायतकर्ता संतोष यादव (जमालू) को प्रधान पक्ष के कुछ लोगों ने मारने का प्रयास किया था। इसकी तहरीर हर्रैया थाने में दी गई। आराेप है कि मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके पहले शिकायतकर्ता के फूस की झोपड़ी, जिसमें 65 बोरा गेहूं भूसे में रखा था जलाकर राख कर दिया गया था। जिसकी तहरीर दुबौलिया थाने में दी गई ‌थी, लेकिन पुलिस ने इसमें भी मुकदमा दर्ज नहीं किया। भ्रष्टाचार के मामले में ग्राम प्रधान के विरुद्ध जांच चल रही है। मामले में जिलाधिकारी ने प्रधान और पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले सप्ताह संताेष यादव ने मंडलायुक्त को भी पत्र देते हुए शिकायत की थी।

शिकायतकर्ता संतोष ने 16 जून को पुलिस अधीक्षक सहित डीजीपी को भेजें पत्र में पंचायत सचिव विनय कुमार शुक्ल, प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव (बब्बन), परिवारिक सदस्य अशोक यादव, राहुल यादव एवं अमर प्रताप यादव से अपने तथा परिवार के सदस्यों की हत्या की आशंका जताते हुए कार्यवाही की मांग की थी।

शिकायतकर्ता संतोष यादव (जमालू) लगातार यह शिकायत कर रहे थे कि पंचायत सचिव के उकसावे में आकर प्रधान पक्ष मेरी हत्या की फिराक में लगे हैं, लेकिन पुलिस के तरफ से कोई ठोस कार्रवाई न होने से प्रधान पक्ष का मनोबल बढ़ता गया। इसके चलते ही उन्हाेंने एक जुलाई मंगलवार की रात 11 बजे घर के दरवाजे पर सो रहे बेटे अशोक यादव (16) को गोली मार हत्या कर दी गई।

दुबौलिया थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बुधवार काे बताया कि मृतक नाबालिग अशाेक के बाबा हृदय राम यादव की तहरीर पर चार लाेगाें के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी

Most Popular

To Top