Uttar Pradesh

संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने सुनाई पीड़ा, कार वापस दिलाने की लगाई गुहार

चुनार तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों कि समस्याओं को सुनते डीएम, एसपी

मीरजापुर, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनार तहसील में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार और पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने सुना। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं।

फूलहा गांव की निवासिनी मधुबाला पांडेय पत्नी स्व. कृष्णकांत पांडेय ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पति की मृत्यु के बाद उनका पुत्र हिमांशु पांडेय, परिवार के ही एक अन्य सदस्य के साथ मिलकर उन्हें मारपीट कर उनकी कार उठा ले गया है। पीड़िता ने आशंका जताई कि उक्त कार का उपयोग किसी आपराधिक घटना में किया जा सकता है। उन्होंने कार वापस दिलाने की मांग की।

बल्लीपुर गांव के रामदुलार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि ग्राम बाराडीह और बल्लीपुर क्षेत्र की कई सरकारी भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है। न्यायालय, तहसीलदार और मंडलायुक्त के आदेशों के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच कर भूमि को मुक्त कराने की मांग की।

सक्तेशगढ़ बिजुरही निवासी राजकुमार ने भी गांव की खलिहान व सड़क की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। वहीं जमती गांव के भोसलें बिहारी भाई पटेल ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व राहुल ट्रांसपोर्ट की गिट्टी लदी गाड़ी से हाईटेंशन लाइन के दो पोल क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिन्हें अब तक बदला नहीं गया है, जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने तत्काल पोल बदलवाने की मांग की।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 73 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से मौके पर पाँच का निस्तारण किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी, एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मंजरी राव, नायब तहसीलदार संजय सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत शुभम मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top