
हरिद्वार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम में जनपदवासियों ने भूमि कब्जा, पैमाइश, जलभराव, पेयजल, अतिक्रमण, विद्युत और सड़क से संबंधित 57 समस्याएं दर्ज कराईं। इनमें से 18 का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष को त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेजा गया।
जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में जनता द्वारा जो भी समस्याएं दर्ज कराई जा रही हैं उन समस्याओं को त्वरित एवं समयबद्धता के साथ निराकरण करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन समस्याओं पर स्थलीय निरीक्षण मौका मुआयना किया जाना है उसके लिए तत्काल मौके पर जाकर आवश्यक करवाई करना सुनिश्चित करें तथा इसकी आख्या जिला कार्यालय को भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को सभी अधिकारी गंभीरता से लें
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि एल 1 एल 2 पर जो भी शिकायतें लंबित है उन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण के निर्देश।
जिलाधिकारी ने यूसीसी पोर्टल की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 26 मार्च 2010 के बाद जिन लोगों का विवाह हुआ है उनका विवाह पंजीकरण यूसीसी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से किया जाना है। अतः जिन लोगों का विवाह मार्च 2010 के बाद हुआ है उन सभी लोगों का विवाह पंजीकरण करना सुनिश्चित कराए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी वित्त दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पीएस चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता सहित जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
