
रामगढ़, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ज्ञान महिला समिति ने मंगलवार को कुम्हार टोला निवासी कलावती देवी के पुत्र राहुल कुमार को आर्थिक सहयोग किया। इस दौरान युवा समाजसेवी दिव्या कुमारी के हाथों चार हजार रुपये का सहयोग दिया। ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि युवा समाजसेवी दिव्या कुमारी से जानकारी मिली कि किराए के मकान में रह रहे कलावती देवी के पुत्र राहुल कुमार काफी दिनों से बीमार हैं और उनके इलाज के लिए मदद की जरूरत है। समाजसेवी तिलक बहादुर, भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष अमित साहू, हजारीबाग के समाजसेवी आशीष जायसवाल, भारत विकास परिषद के सचिव मनमोहन सिंह लांबा ने राहुल कुमार के बेहतर इलाज के लिए चार हज़ार रुपये का सहयोग दिया।
मौके पर दिव्या कुमारी ने कहा कि जिस विश्वास से जिले के समाजसेवी ने सहयोग किया है। इस विश्वास के साथ राहुल कुमार के परिजनों को सहयोग किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
