Jharkhand

समिति ने मुख्यमंत्री और अधिकारियों का जताया आभार

बैठक में समिति के सदस्‍य

रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति ने शुक्रवार को रांची के कार्यालय में बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों के 18 प्रखंडों में शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा, रावण दहन और रामायण पाठ संपन्न होने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव पुलिस महानिदेशक, उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।

समिति ने रांची के एसएसपी, ग्रामीण एसपी, बुंडू एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, ग्रामीण क्षेत्रों के सभी डीएसपी सहित सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं 18 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों के प्रति भी आभार प्रकट किया।

बैठक में ग्रामीण श्री दुर्गा पूजा समिति के दर्जनों पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top