Uttrakhand

कमिश्नर ने कानूनगो अशरफ के घर से पकड़ा फाइलों का जखीरा, मचा हड़कप

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कानूनगो अशरफ के घर से पकड़ा फाइलों का जखीरा

हल्द्वानी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने आज हल्द्वानी तहसील परिसर का निरीक्षण किया, तहसील परिसर से लेकर तहसीलदार ऑफिस तक हर जगह खामियां ही खामियां नजर आई।

तहसील कार्यालय में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने अधिकारियों व उपस्थित राजस्व निरीक्षकों और अमीनों से भी बात सवाल जबाब किए लेकिन संतोष जनक जबाब नही मिल पाया।

कुमाऊं आयुक्त ने जब कानूनगो से सवाल जबाब किये तो उनकी चेहरे की हवाइयां उड़ गयी, आयुक्त दीपक रावत कानूनगो असरफ अली को साथ लेकर उनके आवास उजाला नगर पहुंचे तो असरफ के घर से बड़ी संख्या में फ़ाइलें बरामद हुई, जिसके बाद इस मामले पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top