
जयपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर। प्रदेश में सर्दी अपने रंगत में आने लगी है। इस सीजन में पहली बार सीकर का रात का पारा 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि प्रदेश के शहरों के तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जहां दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है, तो दूसरी तरफ रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। 13.7 डिग्री के साथ सीकर की रात सबसे सर्द रही। शेखावाटी में पारा गिरने से सर्दी थोड़ी बढ़ गई। जयपुर के रात के पारे में एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। जयपुर का अधिकतम तापमान 30.4 और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि राज्य में अगले 4-5 दिन मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में मामूली परिवर्तन की संभावना है। राज्य के सभी शहरों में आसमान साफ रहा। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, अजमेर, जयपुर समेत अधिकांश शहरों में तेज धूप रही। राज्य में उत्तर से आने वाली हवाओं का भी प्रभाव थोड़ा कम हुआ, जिससे दिन में ठंडक कम हो गई। वहीं सुबह-शाम चलने वाली ठंडी हवाओं से भी थोड़ी राहत है। उत्तर भारत के राज्यों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहेगा। वेस्टर्न डिस्र्टबेंस नहीं होने के कारण तापमान में भी कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
