उन्नाव, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीते मंगलवार को नगर पालिका में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। मृतक के पास से सुसाईट नोट मिला था जिसमें मृतक ने अध्यक्ष प्रतिनिधि व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिकासहित अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार ठहराया। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। सीओ सिटी दीपक यादव व कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।
वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कुशवाहा भी मृतक के घर पहुंचे जहां परिजनों की माँग के अनुसार प्रशासन द्वारा कार्यवाही किए जाने की बात कही। वहीं सपा जिला अध्यक्ष राजेश यादव भी कार्यकर्ताओं के साथ मृतक के घर पहुंच कर ढाढस बधाया व परिजनों की माँग पूरी करने की बात कही। आखिर कार मृतक के परिजनों की मांग मृतक की पत्नी को नौकरी व आर्थिक सहायता देने की मांग पर परिजन मागे जाने पर परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार हेतु राजी हुए। समाचार लिखे जाने तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं हुआ था।
बताते चलें कि दही थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीतांबर नगर भाग 2 निवासी सतीश प्रजापति 28 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राजाराम जो कि नगर पालिका परिषद उन्नाव में लिपिक के पद पर कार्यरत था। जिसका वेतन कई माह से नहीं आने के चलते वह परेशान था। लगातार निकाय के चक्कर काट रहा था। सोमवार को वह नगर पालिका गया था जहां से घर वापस आया । घर पर छोटे भाई आलोक के अनुसार नगर पालिका से वापस आने पर उसने भाई सतीश ने बताया कि कुछ लोगों ने मारा पीटा था । शरीर में चोट के निशान भी दिखाए। रात्रि में खाना खाकर वह दो गया।
मंगलवार सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो भाई आलोक व पत्नी रिंकी देखने पहुंचे। आवाज देने व दरवाजा खटखटाने पर भी कोई आवास अंदर से नहीं आने पर दरवाजा तोड़ा गया। जहां पर सतीश का शव पंखे से पर लटका हुआ मिला। यह नजारा देख कर घर में कोहराम मच गया। भाई आलोक ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा। शव के पास से एक सुसाइट नोट मिला। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पति भानु मिश्रा, ईओ पालिका संजय गौतम,अभियंता विवेक वर्मा, सेनानिवृत कर्मचारी राम समुझ,सुरेन्द्र कुमार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
छोटे भाई आलोक के अनुसार पिछले काफी समय से भाई सतीश का वेतन नहीं आ रहा था। अध्यक्ष प्रतिनिध भानू मिश्रा उसे परेशान करते थे। भाभी व मां भी पालिका जाकर वेतन की मांग की तो उत्तर मिला कि दे दिया जायेगा। किन्तु नहीं मिला। भाई का तबादला सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कर दिया गया था। सोमवार को भाई पालिका गया था जहां उससे किसी ने हाथापाई व मारपीट की थी। उसे चोट आई थी। भाई ने सुसाइट नोट में नाम लिखे हैं। आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की। घटना की सूचना पर सदर विधायक पंकज गुप्ता भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया था । थाना दही प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि सुसाइट नोट के आधार पर जच शुरू कर दी गई थी।
(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित
