
कठुआ, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कठुआ ईसाई समुदाय ने जुथाना जखोल क्षेत्र में धर्म प्रचारकों पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। शनिवार को कठुआ में ईसाई समुदाय के लोगों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी निंदनीय है।
गौरलतब हो कि जुथाना-जखोल क्षेत्र में कुछ धर्म प्रचारक सत्संग करने के लिए गए थे, लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने इसे धर्म परिवर्तन का रूप देकर आपसी सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया और सत्संग करके वापस आने वाले धर्म प्रचारकों पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं। एसएसपी कठुआ ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। ईसाई समुदाय ने एसएसपी कठुआ की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की है।
ईसाई समुदाय ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए और उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस कांड का मुख्य आरोपी रविंद्र सिंह ठेला गिरफ्तार हो चुका है और बाकी अन्य संदिग्धों की भी पहचान की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया