
फिरोजाबाद, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) ।प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला ने शनिवार को जनपद में भ्रमण करते हुए निरीक्षण भवन में बाल विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को अवश्य मिले।
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बताया कि जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन बेहतर तरीके से हो रहा है, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त पदों को भरा जा रहा है, अब तक कुल 2102 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों को भरा जा चुका है, साथ ही उन्हें अवगत कराया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण, फर्नीचर, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं कराई जा रही है, विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों को ड्राई राशन का वितरण समुचित तरीके से कराया जा रहा है, साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों का इन्फ्रा किट का वितरण समुचित प्रकार से हो रहा है, साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि आंगनबाड़ी केंद्र 33 आवंटित है जिसमें पांच पूर्ण कर लिए गए हैं, जबकि बाल क्षेत्रीय 59 शौचालय को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा की शासन द्वारा जो भो योजनाए संचालित की जा रही है, इनका लाभ आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों को अवश्य मिलना चाहिए।
बैठक के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0, मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
