Bihar

ई-रिक्शा की ठोकर से बच्चे की हुई मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

पूर्वी चंपारण,05 सितंबर (Udaipur Kiran) । चिरैया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में ढाका-मोतिहारी मुख्य सड़क को पार करने के दौरान एक बच्चा ई-रिक्शा की ठोकर से बुरी तरह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के क्रम में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक बालक उक्त गांव निवासी प्रभु पंडित का पांच वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है।

घटना की सूचना मिलते ही चिरैया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने ठोकर मारने वाले ई-रिक्शा को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। बताया गया है कि घटना के समय ई-रिक्शा मोतिहारी से सवारी को लेकर ढाका जा रही थी। इसी क्रम में सड़क पार कर रहे बालक को उसने अपनी चपेट में ले लिया। जिसके कारण ई-रिक्शा बीच सड़क पर ही पलट गया, जिसमें दब कर चालक सहित कई यात्री भी घायल हो गए।

सभी घायलों को ग्रामीणों की सहायता से इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बच्चे की मां को बार-बार बेहोशी का दौरा पड़ रहा है। इधर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नही दिया गया है। आवेदन पत्र मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जायेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top