Assam

वीर टिकेन्द्रजीत सिंह को मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा—मणिपुर का शेर रहेगा सदैव प्रेरणा स्रोत

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा साझा तस्वीर।

गुवाहाटी, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को मणिपुर के महान स्वतंत्रता सेनानी वीर टिकेन्द्रजीत सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि टिकेन्द्रजीत सिंह, जिन्हें ‘मणिपुर का शेर’ कहा जाता है, ने अंग्रेजों की औपनिवेशिक हुकूमत के खिलाफ अदम्य साहस और दृढ़ता के साथ संघर्ष किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके बलिदान और राष्ट्रप्रेम की गाथा सदैव लोगों के हृदय में अमिट रहेगी। उन्होंने कहा, “वीर टिकेन्द्रजीत सिंह न केवल मणिपुर, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कठिनतम् परिस्थितियों में भी देशभक्ति की मशाल जलाए रखी और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।”

डॉ. सरमा ने कहा कि हमें उनके अदम्य साहस, नेतृत्व क्षमता और संघर्ष की भावना से सीख लेनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी देश की स्वतंत्रता और एकता के लिए अपना योगदान देने को प्रेरित हों।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top