

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रामगढ़, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक स्वर्गीय शिबू सोरेन का श्राद्ध कर्म लगातार पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हो रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता को मुखाग्नि देने के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए लगातार मरांग बुरू से प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने उन सभी रीति रिवाज को निभाया, जो उनके पूर्वजों ने बनाई है। शुक्रवार को दशकर्म की परंपरा का भी हेमंत सोरोन की ओर से निर्वाहन किया गया। उन्होंने अपने परिवार और समाज के लोगों के साथ अपना सिर मुंडवाया। यहां सादगी, संस्कार और पिता के प्रति श्रद्धा का दृश्य देखने को मिला।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
