
-श्रद्धा की आड़ में उपद्रव फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : सैनी
देहरादून, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की माता जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। सीएम सैनी ने बंसल और उनके परिजनों से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि एक माता का जाना अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता। इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की।
श्री सैनी ने कांवड़ यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु हजारों किलोमीटर दूर से मां गंगा का पवित्र जल लाकर अपने गांव, शहर या मोहल्ले में शिव का अभिषेक करते हैं।
सीएम सैनी ने कहा कि यह केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आस्था, समर्पण और अनुशासन का पर्व है। हालांकि उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर कोई शरारती तत्व इस श्रद्धा की आड़ में उपद्रव फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी यात्रा की गरिमा बनाए रखें और शांतिपूर्वक इसे संपन्न करें।
—
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
