
गुवाहाटी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को प्रसारित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व के घासस्थल पक्षी सर्वेक्षण का उल्लेख किए जाने पर हर्ष जताया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्वेक्षण काजीरंगा की जैव विविधता को और समृद्ध करने वाला पहला अनूठा प्रयास है। इस सर्वेक्षण में यह पाया गया कि काजीरंगा के विस्तृत घास के मैदानों में 43 प्रजातियों के पक्षी रह रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के इस उल्लेख को गर्व का विषय बताते हुए कहा कि यह असम के पर्यावरणीय प्रयासों के लिए एक महत्वपूर्ण पहचान है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
