RAJASTHAN

वयोवृद्ध संत अभय मुनि का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

jodhpur

जोधपुर, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । नानक संप्रदाय के आचार्य प्रवर हगामी लाल महाराज के पट्टधर शिष्य आचार्य अभय मुनि, सेवाभावी भूपेन्द्र मुनि, सरलमना ऋषि मुनि का चातुर्मासिक मंगल प्रवेश शुक्रवार को जयकारों के साथ आचार्य श्री जयमल स्मृति भवन पहली पोल महामंदिर में हुआ।

श्री नवकार नवयुवक मंडल के संयोजक प्रवीण बोहरा एवं मीडिया प्रभारी जितेन्द्र नाहर ने बताया कि 95 वर्षीय आचार्य अभय मुनि के मंगल प्रवेश पर पुरुषों ने श्वेत वस्त्र एवं महिलाओं ने चूंदड़ी साड़ी में मंगल गीत के साथ जुलूस में अपनी सहभागिता निभाई। चार्तुमास में प्रतिदिन प्रार्थना, प्रवचन, ज्ञानचर्चा, प्रतिक्रमण, धर्मचर्चा इत्यादि धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

चातुर्मास को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ महामंदिर के अध्यक्ष शांतिलाल बोहरा, महामंत्री शांतिलाल लुंकड़, कोषाध्यक्ष कुशलराज डोसी, मालरक्षक गौतमचंद बोहरा, श्री नवकार नवयुवक मंडल के संयोजक प्रवीण बोहरा, अध्यक्ष अजय मेहता, मंत्री मुकेश लुंकड़, एवं श्री केशर जैन महिला मंडल की अध्यक्ष सरला बोहरा, मंत्री पुष्पा भंडारी, कोषाध्यक्ष प्रभा सुराणा इत्यादि पदाधिकारी रूप रेखा तैयार कर रहे है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top