
रांची, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग की आयुक्त अलका तिवारी से शिष्टाचार मुलाकात की। चेंबर ने राज्य चुनाव आयुक्त का पद्भार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी और झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों पर मतगणना कार्यों के लिए पंडरा बाजार की जगह किसी अन्य वैकल्पिक स्थल का चयन करने का आग्रह किया।
मौके पर चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि कृषि मंडी की दुकान और गोदामों का अधिग्रहण करने से मंडी में लगभग चार माह तक व्यापार बाधित हो जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्या राज्य के अन्य जिलों में भी होती है जहां चुनावी मतगणना कार्यों के लिए जिला प्रशासन कृषि मंडी की दुकान और गोदामों का अधिग्रहण करता है।
चेंबर अध्यक्ष ने इस बात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि
चेंबर की याचिका पर झारखंड उच्च न्यायालय के दिये निर्देशों का पालन करने के लिए चेंबर ने लगातार राज्य चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से इसकी मांग की है, लेकिन सकारात्मक आश्वासन के बावजूद अभी तक इस दिशा में पहल नहीं की जा सकी है। इससे निकट भविष्य में होनेवाले निगम चुनाव में जिला प्रशासन की ओर से पुनः पंडरा कृषि बाजार की दुकान-गोदाम का अधिग्रहण करने की आशंका से व्यापारी चिंतित हैं।
वार्ता के क्रम में राज्य में लंबे समय से रूके हुए नगर निगम के चुनावों की प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारिक लेन-देन के लिए नकद राशि लेकर आवागमन की सीमा की समीक्षा करने और वैध ट्रांजेक्शन प्रमाण प्रस्तुत करने पर व्यापारियों को छूट देने की मांग भी रखी।
वहीं राज्य चुनाव आयोग की आयुक्त अलका तिवारी ने प्रतिनिधिमंडल की बातों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
प्रतिनिधिमंडल में चैंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, महासचिव रोहित अग्रवाल, सह सचिव नवजोत अलंग और कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak