HimachalPradesh

विधायक सुधीर शर्मा द्वारा आपदा प्रभावितों को दी गई धनराशि पर वूल फेडरेशन के अध्यक्ष ने उठाए सवाल

मनोज कुमार।

धर्मशाला, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश वूल फैडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने हाल ही में धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा द्वारा आपदा प्रभावितों को बांटी गई धनराशि पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधायक द्वारा धर्मशाला व जिला मंडी के आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, लेकिन सवाल यह उठता है कि उनके पास इतना पैसा कहां से आया इसके बारे में विधायक बताएं।

धर्मशाला में वीरवार को प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए मनोज ठाकुर ने कहा कि विधायक द्वारा निस्वार्थ भाव से आपदा प्रभावितों की मदद की गई है यह तो अच्छी बात है, लेकिन जनता जानना चाहती है कि यह पैसा एकदम कहां से आया। यह पैसा विधायक फंड से है या लोगों की मदद से एकत्रित कर प्रभावितों की सहायता को भेंट किया गया है। विधायक को इसकी एक सूची बनाई जानी चाहिए थी कि कितनी राशि किसने प्रदान की।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जब साल 2023 में भी आपदा आई थी तो उस दौरान लोगों की मदद क्यों नहीं की। साथ ही केंद्र सरकार के समक्ष अपनी बात रखते हुए मनोज ठाकुर ने कहा कि यदि केंद्र सरकार प्रदेश के मुख्यमंत्री को आपदा के लिए पैसा नहीं देना चाहती तो यहां की जनता की ही आर्थिक मदद की जानी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top