CRIME

जुआरी से जब्त बारह लाख रुपये गबन का मामला : थाना प्रभारी यमन देवांगन लाइन अटैच, तीन पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस विभाग

रायपुर, 6 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र में जुआरी से जब्त 12 लाख रुपये के गबन के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बुधवार को थाने के टीआई यमन देवांगन को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया है। वहीं मामले में संलिप्त तीन पुलिसकर्मियों को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित क‍िया गया है। निलंबित कर्मियों में हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, 3 अगस्त की रात माना थाना पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित दिया कैफे के पीछे एक फार्महाउस में चल रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई की थी। इसी दौरान एक जुआरी, जिसने बड़ी रकम जीती थी, 12 लाख रुपये लेकर घर लौट रहा था। पुलिस टीम को इसकी जानकारी मिलते ही तीन पुलिसकर्मियों ने रास्ते में उसे रोककर तलाशी ली और उसके पास से 12 लाख रुपये जब्त कर लिए। लेकिन इन रुपयों को थाने में जमा करने की बजाय गबन कर लिया गया। मामले की शिकायत एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह तक पहुंचते ही उन्होंने इसे गंभीर कदाचार और आपराधिक कृत्य मानते हुए टीआई यमन देवांगन को हटाने और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top