

अजमेर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृति एवं मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर कैप्शन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनंद भालेराव के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्देश्य फोटोग्राफी की कला का सम्मान और विद्यार्थियों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना था।
कैप्शन लिखने हेतु प्रतिभागियों को जलवायु परिवर्तन, आर्थिक असमानता, प्रकृति, जीवन इत्यादि विषयों पर एक-एक कर तस्वीरें दिखाई गईं जिस पर विद्यार्थियों ने हिंदी या अंग्रेज़ी में कैप्शन लिखा। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्हें तस्वीरों के प्रति संवेदनशीलता और भाषाई रचनात्मकता को निखारने का अवसर प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल द्वारा सभी कैप्शन लेखों के मूल्यांकन के पश्चात् विजेताओं को प्रशस्तिपत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्कृति एवं मीडिया अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि एक अच्छा कैप्शन केवल तस्वीर का पूरक ही नहीं बल्कि वह विचारोत्तेजक भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्व फोटोग्राफी दिवस हमें याद दिलाता है कि तस्वीरें सिर्फ़ यादें नहीं, बल्कि इतिहास और भावनाओं को संजोने का माध्यम भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने फोटोग्राफी एवं फोटो पत्रकारिता में कैप्शन लेखन की कला पर विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी दी।
कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक डॉ. निकोलस लकड़ा, डॉ. नीरू प्रसाद और डॉ. प्रांत प्रतीक पटनायक एवं शोध छात्र उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का संचालन विभाग के विद्यार्थी मोहित कुमार मौर्य, रोहित कुमार यादव और विदुषी द्वारा किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
