CRIME

दीये जला रही महिला से दबंग ने की मारपीट ,फायरिंग कर फैलाई दहशत, रिवॉल्वर सहित आरोपित गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित पुलिस अभिरक्षा में

जौनपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । खुशियों के पर्व दीपावली की रात सोमवार को उस वक्त दहशत में बदल गई, जब मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में दीये जलाने के दौरान एक महिला से बगल के गांव के ही दबंग ने मारपीट कर हवा में फायर झोंक दिया। गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

पीड़ित महिला रंजना दुबे जब दीपावली की शाम घर के बाहर दीपक जला रही थीं, तभी जमालिया निवासी राजेंद्र पटेल मौके पर पहुंचा और किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग ने महिला के साथ मारपीट की और फिर अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर कर दिया। सौभाग्य से गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन इस घटना से गांव में हड़कम्प मच गया।

पीड़िता ने तुरंत थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपित राजेंद्र पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है।

घटना के संबंध में मंगलवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकार मडियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज मंगलवार की सुबह मड़ियाहूं निवासी श्रीमती रंजना दुबे ने तहरीर दी है कि कल शाम को वह अपने दरवाजे पर दीपक जला रही थी, इसी दौरान जमालिया निवासी राजेंद्र पटेल ने उनके दरवाजे पर गाली गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही राजेंद्र पटेल ने अपनी रिवॉल्वर से फायर किया। इस मामले में आरोपित राजेंद्र पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी रिवाल्वर को जब्त कर लिया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top