
हरिद्वार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पथरी थानाक्षेत्र के कटारपुर गांव में गुरुवार रात साढ़े आठ बजे के करीब दबंगई की सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया। गांव के ही कुछ लोगों ने मंदिर पर बैठे युवक अर्जुन को गोली मार दी। गोली उसके सिर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों ने आनन-फानन में अर्जुन को हरिद्वार के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही पथरी थाना अघ्यक्ष मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। अशोक शिरस्वाल ने गोलीकांड की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमलावर ग्राम प्रधान पक्ष के लोग हैं, जिन्होंने पहले अर्जुन के साथ कहासुनी की और फिर अचानक गोली चला दी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
