फर्रुखाबाद ,29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद स्थित शमसाबाद थाना क्षेत्र में महाभारत की द्रोपदी की तरह पुलिस के सामने महिला का चीर हरण उसके ससुराली जन करते रहे। मौके पर मौजूद 112 पुलिस बीच बचाव में जुटी रही।
मामला गांव पहाड़पुर बैरागपुर का है।जहाँ एक महिला को उसके मायके वाले बिदा कराने आये थे। जिस पर ससुराल वालों ने बिदा करने से इनकार कर दिया। इसको लेकर ससुराली जनों और मायके वालों में विवाद हो गया। महिला ने डायल 112 पर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने दबंगो ने महिला को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। उसके पिता व भाई की भी पुलिस के सामने पिटाई कर दी। अपना बचाव करने के लिए महिला पुलिस की गाड़ी में बैठ गई, लेकिन दबंगो ने उसे गाड़ी से खींच कर पुनः जम कर पिटाई कर दी। पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
दबंगों के महिला को पुलिस के सामने मारपीट करने का बीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल होगया।
एसपी आरती सिंह ने बताया कि पुलिस के सामने महिला व उसके परिजनों को मारपीट करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दे दिए गए है।
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar