Madhya Pradesh

पंजाब से आया भैंसा, अचानक हो गया बेकाबू, सड़कों पर दौड़ा, मच गई भगदड़

पशुपालन विभाग ने मशक्कत के बाद किया काबू

शिवपुरी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । शिवपुरी में अनोखा मामला सामने आया है जिसमें एक भैंसा बीच चौराहे पर अचानक बेकाबू हो गया। शिवपुरी शहर के माधव चौक पर यह घटना देखने को मिली जब पंजाब के करनाल से आया भैंसा अचानक हिंसक हो गया। यह भैंसा करीब चार किलोमीटर तक शहर की सड़कों पर दौड़ता नजर आया। इस दौरान उसने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। जिस मार्ग से भैंसा गुजरा वहां लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखाई दिए।

टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा भैंसा-

बताया जाता है कि भैंसा माधव चौक से दौड़ता हुआ पुराने प्राइवेट बस स्टैंड तक पहुंच गया। सूचना मिलने पर पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद भैंसे को काबू में किया गया। बाद में टीम ने भैंसे को सुरक्षित पकड़कर अपने साथ पशु चिकित्सालय ले गई।

सरकारी योजना में देने के लिए बुलवाया था भैंसा-

पशुपालन विभाग के उप संचालक एलपी शर्मा ने बताया कि यह भैंसा सरकार की योजना के तहत ग्रामीणों को देने के लिए पंजाब के करनाल से भोपाल के ठेकेदार द्वारा भेजा गया था। मंगलवार काे जिला मुख्यालय के पशु चिकित्सालय पर जब भैंसे को वाहन से उतारा गया, तभी वह उत्तेजित होकर भाग निकला। उन्होंने बताया कि संभवत: लंबे सफर की थकान और नए वातावरण के कारण भैंसा परेशान हो गया होगा, जिस वजह से वह हिंसक व्यवहार करने लगा।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता