Madhya Pradesh

अहमदाबाद में सिंधी समाज के छात्र की निर्मम हत्या, मप्र में भी दिखा असर, मंदसौर में निकला मौन जुलूस

अहमदाबाद में सिंधी समाज के छात्र की निर्मम हत्या के विरोध में मंदसौर में निकला मौन जुलूस

मन्दसौर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्‍य प्रदेश के मंदसौर में पूज्य सिंधी जनरल पंचायत एवं सर्व हिन्दू समाज द्वारा भारत माता चौराहा से मौन जुलूस निकालकर अहमदाबाद में मासूम बालक की जिहादी मानसिकता से की गई निर्मम हत्या का विरोध किया गया। इस दौरान सिटी कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी कोराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

उल्‍लेखनीय है कि गुजरात के अहमदाबाद के एक स्कूल में 8वीं में पढ़ने वाले मुस्लिम छात्र ने 10वीं क्लास के लड़के की चाकू मारकर बेहरमी से हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से लगातार देश भर में सिंधी समाज एवं सर्व समाज प्रदर्शन कर रहा है और अपनी मांग महामहिम राष्ट्रपति के सामने रख रहा है। इसी विरोध प्रदर्शन के तहत मंदसौर में भी शनिवार को यह प्रदर्शन रहा, जिसमें राष्‍ट्रपति से मांग की गई कि इस प्रकार की घटनाएँ न केवल हमारे समाज की सुरक्षा के लिए चुनौती हैं, बल्कि बच्चों के भविष्य और शिक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं। इस जघन्य हत्या के दोषियों को शीघ्र व कठोर सजा दी जाए। देशभर के स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। जिहादी मानसिकता फैलाने वाले शिक्षा संस्थानों की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए।

इस दौरान सर्व समाज ने यह संकल्प लिया कि मासूम नयन को न्याय दिलाने और समाज में सुरक्षा का वातावरण बनाने हेतु यह संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञापन का वाचन विजय कोठारी ने किया। इस अवसर पर पुज्य सिंधी जनरल पंचायत व सर्व समाज, मंदसौर के काका दृष्टानंद नैनवानी, नंदू भाई आडवाणी, विनय दुबेला, अनिल कियावत, वदीर्चंद कुमावत, विनोद मेहता, कैलाश मनवानी सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया

Most Popular

To Top